आजकल देश मे सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। हर तरफ पक्की और बेहतर सड़के देखने को मिल रही है। लेकिन आधुनिकता की इस दौर मे सड़क हादसे भी काफी बढ़े हुए है। सड़क दुर्घटना सरकार के लिए एक चिंता का विषय है, जिसे रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है। ज़्यादातर सड़क दुर्घटना सड़क पर ध्यान ना देने से ही होता है इसके कई कारण हो सकते है। खैर कारण कोई भी हो लेकिन उससे होने वाले मुकसान की भरपाई नामुमकिन है। लेकिन गाड़ी चलाते समय अगर बचाव को ध्यान मे रखते हुए इन बातों को अपनाएंगे तो सड़क दुर्घटना को कम किया जा सकता है।
इन तरीको से कर सकते है सड़क दुर्घटना को कम
हमेशा सक्रिय रहे
दुर्घटना से बाद अक्सर लोगो का कहना होता है कि झपकी लग गई थी या ध्यान हट गया था, अचानक कोई जानवर आ गया जैसे बहोत सी बाते। हमेशा गाड़ी चलाते समय अपने दिमाग को सक्रिय रखे, सड़क पर नजर हो। अगर नींद जैसी स्थिती है तो बेहतर है किसी जगह रुककर थोड़ा आराम करे मुह धोये इसके बाद ही गाड़ी चलाए।
आराम है जरूरी
अगर लंबा सफर तय करके आ रहे है तो आराम बहोत ही जरूरी हो जाता है। लंबे सफर मे शिर्फ शारीरिक थकान ही नही मानसिक थकान भी होती है। लगातार लंबे सफर के दौरान कई बार भ्रम जैसी स्थितियाँ उत्पन्न होने लगती है। इसलिए बीच-बीच मे रुकते हुए जाए जल्दी पहुचने की होड मे बिना रुके गाड़ी ना चलाए यह खतरनाक हो सकता है।
नए रास्ते आपनाए
कही जाने के लिए अगर रोज-रोज एक ही रास्ते का इस्तेमाल करते है तो इसकी पूरी संभावना है की आपको वह रास्ता पूरी तरह से याद हो चुका है। बार-बार एक ही रास्ते से जाने पर बोरियत महसूस होने लगती है। आप सड़क पर ज्यादा ध्यान नही देते क्योकी आपको अब आदत हो गई है यहाँ तक की कब सड़क पर कौन सा गड्ढा है वह सब याद है इसलिए गाड़ी चलाते हुए ज्यादा धायन नही देते, यह वझ बनाता है हादसे का इसलिए हो सके तो समय-समय पर रास्ते बदलते रहे दिमाग एक्टिव रहेगा।
रियर व्यू मिरर को भूलिए मत
भारत मे आधे से ज्यादा हादसे इसलिए होते है की चालक गाड़ी चलाते समय साइड मिरर का इस्तेमाल नही करते या इन्हे बेकार समझते है। गाड़ी चलाते समय बार-बार जरूरत आने आने पर आपको मिरर की सहायता लेते रहनी चाहिए। रियर व्यू मिरर के जरिए आप होने वाले दुर्घटनाओ से बचे रह सकते है।
इन्हे भी पढे:- क्या आप जानते है भारत के दस सबसे लंबे रेलमार्ग कौन से है
गाने हो सकते है मददगार
कार ड्राइव कर रहे है तो गाने आपको एक्टिव बनाए रख सकते है। लेकिन ध्यान दे एक ही गाने को बार-बार ना चलाए इससे आपका दिमाग रिलैक्स मोड मे जा सकता है। गाने ऐसे हो जो आपको जगाए रखे ना की सोने मे मदद करें। गानो को बहोत ज्यादा लाउड मे ना बजाए स्तर सामान्य रहे। लंबे सफर के यह कारगर है।
रात मे क्यू गाड़ी चलाना
बहोत से लोगो को रात मे सफर करना अच्छा लगता है या घर से ही लेट निकलते है इसलिए रात मे गाड़ी चलाना पड़ता है। लेकिन यह ठीक नही है कोशिस करे कि सफर हमेशा दिन के वक्त का ही हो तो अच्छा है। रात का समय सोने के लिए है और हमारा शरीर अचानक इस बदलाव को समझ नही पता इसलिए गाड़ी चलाते समय झपकियाँ लाग्ने लगती है, एक छोटी सी झपकी और सब खत्म। इसलिए दुर्घटना से बचने के लिए रात मे गाड़ी चलाना अवाइड करें।
अच्छा स्वास्थ भी है जरूरी
स्वास्थ ठीक नही है लेकिन आपका कही पहुचना जरूरी है यह अक्सर लोगो के साथ होता है सिर्फ आपके ही साथ नही। इसलिए गाड़ी चलाने के लिए एक ड्राइवर का इतेजाम जरूर कर ले, किसी रिस्तेदार, भाई या दोस्त को बुला ले हो सके तो बात करके इस सफर को टालने की कोशिस करे। क्योकी कहते है ना जान है तो जहान है।
सड़क दुर्घटना कब, क्यो और कैसे हो जाए कहा नही जा सकता। इसमे जरूरी नही की गलती आपकी हो लेकिन नुकसान कईयो को उठाना पड़ता है। इसलिए आपकी ज़िम्मेदारी होती है की हमेशा वाहन चालाते समय सतर्क रहे। और ऊपर दिए हुए बातो को ध्यान मे रखे।