भारतीय फिल्मों से जुड़े मजेदार तथ्य (interesting fact of indian cinema)












(10) – राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ पहली हिन्दी फिल्म है जिसमे दो इंटरवल रखे गए थे।
(11) – श्रीदेवी अपने समय मे बेहतरीन अभिनेत्री रही है उन्होने अपने जीवन मे कई हिट फिल्मे दी। बहोत ही कम उम्र मे उन्होने एक्टिंग शुरू कर दी थी, जब वे सिर्फ 13 साल की थी तो उन्होने एक तमिल फिल्म मे रजनीकान्त की सौतेली माँ का किरदार निभाया था।
(12) – 1993 मे आई संजय दत्त की फिल्म ‘खलनायक’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसमे ‘चोली के पीछे क्या है’ फिल्म गीत को 42 राजनीतिक दलों के द्वारा विरोध किया गया था, हालाकी लोगो को यह गीत बहोत पसंद आया और चर्चा का विषय बना।
(13) – कई ब्रिटिश अभिनेताओ ने भारतीय फिल्मों (Indian Cinema) मे काम किया है लेकिन 2001 मे आई आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ पहली भारतीय फिल्म है जिसमे सबसे अधिक ब्रिटिश अभिनेताओ ने एकसाथ काम किया है।
(14) – 1973 मे आई राज कपूर की डायरेक्ट की हुई फिल्म ‘बॉबी’ एक सुपर हिट थी।जिसमे डिम्पल कपाड़िया व ऋषी कपूर मुख्य किरदार मे थे, जब यह फिल्म प्रदर्शित हुई उस समय डिम्पल की उम्र सिर्फ सोलह साल की थी। इस 16 साल की उम्र मे ही डिम्पल ने सुपर स्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी।



(15) – 2012 मे आई करीना कपूर की फिल्म ‘हीरोइन’ बॉलीवुड की हिन्दी ड्राम फिल्म थी जिसे डायरेक्ट किया था माथुर भंडारकर ने। इस फिल्म मे करीना कपूर ने 130 से भी अधिक डिजाइनर कपड़े पहने थे, जिन्हे दुनिया के अलग-अलग देशो से लाया गया था।
(16) – वहीदा रहमान एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होने अमिताभा बच्चन के साथ माँ और प्रेमिका दोनों का किरदार निभाया है। 1976 मे आई फिल्म ‘अदालत’ मे वहीदा ने प्रेमिका के रूप मे काम किया था वही 1978 मे आई ‘त्रिशुल’ मे अमिताभ की माँ का किरदार निभाया था।
(17) – देव आनंद Indian Cinema के चहेते चेहरो मे से एक रहे है, उनका अपना एक स्टाइल व अंदाज है। लेकिन क्या आप जानते है देव आनंद अपनी फिल्मों के शीर्षक व कहानी के लिए अखबार की सुर्खियो का सहारा लेते थे।



इन्हे भी पढे – Kiara Advani instagram hot pics
(18) – मुख्य किरदार के रूप मे ऋतिक रोशन की डेब्यु फिल्म “कहो ना प्यार है” थी, जो साल 2000 मे आई थी। उस साल की यह सबसे अधिक पुरस्कार जीतने वाली फिल्म बनी, फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी मे 92 पुरस्कार जीते थे जो की गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मे भी शामिल है।
(19) – Indian Cinema बड़ी तेजी से दुनियाभर मे पापुलर हो रही है, क्या आप जानते है भारतीय लोग हर साल लगभग 2.7 अरब से भी ज्यादा मूवी टिकट्स खरीदते हैं। यकीन मानिए यह बहोत बड़ी संख्या है किसी भी देश मे इतने टिकट नही बेचे जाते। हालाकी यह भी सच है की यहाँ की टिकट कीमते दूसरे देशो के मुक़ाबले बहोत सस्ती होतीं है।
(20) – हैदराबाद मे स्थित रामोजी फिल्म स्टुडियो (Ramoji Film Studio) भारत का सबसे बड़ा स्टुडियो है। यहा studio 1666 एकड़ मे फैला हुआ है जिसे Telugu media tycoon Ramoji Rao ने साल 1996 मे स्थापित किया था। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मे दर्ज किया गया है।