interesting fact of indian cinema
(1) – ‘श्री पुंडालिक’ थी भारत की पहली फिल्म हालाकी यह एक विवाद का विषय है क्योकि कई लोग ‘राजा हरीशचंद्र’ को पहली भारतीय फिल्म मानते है। कहा जाता है की दादा साहेब तोरने ने ‘श्री पुंडालिक’ फिल्म बनाई थी जिसका कैमरामैन एक अंग्रेज़ व्यक्ती था इसलिए इसे भारतीय नही माना गया । ‘श्री पुंडालिक’ को 18 मई 1912 को मुंबई मे रिलीज किया गया था जबकी इसके एक साल बाद 1913 मे ‘राजा हरीशचंद्र’ को दादा साहेब फालके ने प्रदर्शित की थी। 
first indian film
image source – google search
 
(2) – अशोक कुमार अपने समय मे जाने-माने अभिनेता रहे है उन्होने साल 1936 मे फिल्मी दुनिया मे अपना कदम रखा था, लेकिन क्या आप जानते है अभिनेता बनने से पहले वे बॉम्बे टॉकीज में लैब असिस्टेंट के रूप मे कार्यरत थे। 
 
(3) – ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ 1978 मे आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। जिसमे मुख्य किरदार के रूप मे शशी कपूर व ज़ीनत अमान थे, फिल्म को डायरेक्ट किया था राज कपूर ने। धार्मिक कारणो के चलते इस फिल्म को रिलीज होने तक राज कपूर ने शराब पीना व माँसाहार पूरी तरह छोड़ दिया था। 
 
(4) – धर्मेद्र सिंह की पहली फिल्म 1960 मे आई थी, जिसका नाम था ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ ।  इस फिल्म मे एक्टिंग करने के लिए उस समय धर्मेंद्र को 51 रुपए मिले थे। 
dharmendra first film dil bhi tera hum bhi tere
dharmendra first film dil bhi tera hum bhi tere
 
(5) – शोले गज़ब की फिल्म है जिसमे लगभग हर किरदार अपनी अलग पहचान रखता है। अमजद खान इस फिल्म मे गब्बर सिंह का किरदार निभाया था जिसके डायलॉग आज भी दर्शको को रोमांचित करते है। लेकिन क्या आप जानते है अमजद को लगता था कि उनकी आवाज गब्बर सिंह के लिए फिट नही है। इसके लिए पहले डैनी से भी संपर्क किया गया था। लेकिन बाद मे अमजद ने अपने हुनर से इस किरदार को अमर कर दिया। 
 
(6) – अमिताभ बच्चन समय के बहुत पाबंद है, कही भी पहुचना हो समय पर पहुच ही जाते है। कई बार इतनी जल्दी पहुच जाते है की फिल्मिस्तान स्टूडियो का गेट इन्हे ही खोलना पड़ता है। क्योकि कई बार चौकीदार भी समय से नही पहुच पाते। 
amitabh bachchan
image source – google search
 
(7) – आज कल की फिल्मे छोटी होती जा रही है क्योकि लोगो के पास समय कम है। लेकिन क्या आप जानते है bollywood के सबसे लंबी फिल्म “एलओसी कारगिल (LOC)” है। एलओसी कारगिल मे कई एक्टर एक साथ दिखे है इस फिल्म की लंबाई 4 घंटे 25 मिनट है। हालाकी आजकल टीवी चैनल्स मे इसे काफी छोटा करके दिखाया जाता है। 
 
(8) – अमिताभ बच्चन और शशी कपूर ने कई फिल्मे साथ की है, जिसमे ‘दीवार’, ‘सुहाग’, ‘दो और दो पांच’ , ‘नमक हलाल’ जैसी बेहतरीन फिल्मे शामिल है। इन सभी फिल्मों मे अमिताभ शशी के बड़े भाई बने हुए है लेकिन 1981 मे आई ‘सिलसिला’ एकलौती फिल्म है जिसमे अमिताभ ने शशी के छोटे भाई का किरदार किया है। 
amitabh bachchan interesting facts
image source – google search
 
(9) – देविका रानी पहली ऐसी भारतीय अभिनेत्री थी, जिसने फिल्म निर्माण में डिग्री प्राप्त की थी

(10) – राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ पहली हिन्दी फिल्म है जिसमे दो इंटरवल रखे गए थे। 

(11) – श्रीदेवी अपने समय मे बेहतरीन अभिनेत्री रही है उन्होने अपने जीवन मे कई हिट फिल्मे दी। बहोत ही कम उम्र मे उन्होने एक्टिंग शुरू कर दी थी, जब वे सिर्फ 13 साल की थी तो उन्होने एक तमिल फिल्म मे रजनीकान्त की सौतेली माँ का किरदार निभाया था। 

(12) – 1993 मे आई संजय दत्त की फिल्म ‘खलनायक’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसमे ‘चोली के पीछे क्या है’ फिल्म गीत को 42 राजनीतिक दलों के द्वारा विरोध किया गया था, हालाकी लोगो को यह गीत बहोत पसंद आया और चर्चा का विषय बना। 

khalnayak movie 1993

(13) – कई ब्रिटिश अभिनेताओ ने भारतीय फिल्मों (Indian Cinema) मे काम किया है लेकिन 2001 मे आई आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ पहली भारतीय फिल्म है जिसमे सबसे अधिक ब्रिटिश अभिनेताओ ने एकसाथ काम किया है। 

(14) – 1973 मे आई राज कपूर की डायरेक्ट की हुई फिल्म ‘बॉबी’ एक सुपर हिट थी।जिसमे डिम्पल कपाड़िया व ऋषी कपूर मुख्य किरदार मे थे, जब यह फिल्म प्रदर्शित हुई उस समय डिम्पल की उम्र सिर्फ सोलह साल की थी। इस 16 साल की उम्र मे ही डिम्पल ने सुपर स्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। 

interesting fact of indian cinema
image credit – supari.in

(15) – 2012 मे आई करीना कपूर की फिल्म ‘हीरोइन’ बॉलीवुड की हिन्दी ड्राम फिल्म थी जिसे डायरेक्ट किया था माथुर भंडारकर ने। इस फिल्म मे करीना कपूर ने 130 से भी अधिक डिजाइनर कपड़े पहने थे, जिन्हे दुनिया के अलग-अलग देशो से लाया गया था। 

(16) – वहीदा रहमान एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होने अमिताभा बच्चन के साथ माँ और प्रेमिका दोनों का किरदार निभाया है। 1976 मे आई फिल्म ‘अदालत’ मे वहीदा ने प्रेमिका के रूप मे काम किया था वही 1978 मे आई ‘त्रिशुल’ मे अमिताभ की माँ का किरदार निभाया था। 

(17) – देव आनंद Indian Cinema के चहेते चेहरो मे से एक रहे है, उनका अपना एक स्टाइल व अंदाज है। लेकिन क्या आप जानते है देव आनंद अपनी फिल्मों के शीर्षक व कहानी के लिए अखबार की सुर्खियो का सहारा लेते थे। 

 Bollywood's Most Charismatic Superstar Dev Anand
Bollywood Superstar Dev Anand icon in indian cinema

इन्हे भी पढे – Kiara Advani instagram hot pics 

(18) – मुख्य किरदार के रूप मे ऋतिक रोशन की डेब्यु फिल्म “कहो ना प्यार है” थी, जो साल 2000 मे आई थी। उस साल की यह सबसे अधिक पुरस्कार जीतने वाली फिल्म बनी, फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी मे 92 पुरस्कार जीते थे जो की गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मे भी शामिल है। 

(19) – Indian Cinema बड़ी तेजी से दुनियाभर मे पापुलर हो रही है, क्या आप जानते है भारतीय लोग हर साल लगभग 2.7 अरब से भी ज्यादा मूवी टिकट्स खरीदते हैं। यकीन मानिए यह बहोत बड़ी संख्या है किसी भी देश मे इतने टिकट नही बेचे जाते। हालाकी यह भी सच है की यहाँ की टिकट कीमते दूसरे देशो के मुक़ाबले बहोत सस्ती होतीं है। 

(20) – हैदराबाद मे स्थित रामोजी फिल्म स्टुडियो (Ramoji Film Studio) भारत का सबसे बड़ा स्टुडियो है। यहा studio 1666 एकड़ मे फैला हुआ है जिसे Telugu media tycoon Ramoji Rao ने साल 1996 मे स्थापित किया था। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मे दर्ज किया गया है। 

Ramoji Film Studio indian cinema
Ramoji Film Studio (indian cinema)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *