30 Amazing IPL facts in hindi

IPL ( Indian Premier League ) भारत मे हरवर्ष आयोजित होने वाली T20 क्रिकेट लीग है। या कह सकते है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसे कई देशी व विदेशी क्रिकेटर्स साथ मिलकर खेलते है। इसमे कुछ दस टीमे है जिनका नाम भारत के सात शहर व तीन राज्यो पर रखा गया है।  

आईपीएल (IPL) एक भारतीय क्रिकेट लीग है जो भारत में हर साल आयोजित की जाती है। इस लीग में विभिन्न टीमें होती हैं, जो अपने-अपने शहरों के नाम से पुकारी जाती हैं, और इन टीमों में खिलाड़ियों का चयन दुनिया भर से किया जाता है। इस लीग में शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जो भारत के अलावा अन्य देशों से भी आते हैं।

IPL को भारत में बहुत पसंद किया जाता है इसकी लोकप्रियता यह बात साबित करती है कि इसे प्रति वर्ष करोड़ों लोग देखते हैं। इस लीग में मैदान पर जोड़ी गई टीमों के बीच कुछ सप्ताहों तक मैच होते हैं और इसका फाइनल मैच आमतौर पर मुंबई में खेला जाता है। तो चलिए जानते है आईपीएल से जुड़े मजेदार तथ्यों को 

interesting facts about the Indian Premier League (IPL) – 2023

1.  आईपीएल के पहले season की शुरुआत 2008 मे हुई थी, जिसमे सिर्फ आठ टीमों ने भाग लिया था। 

2.   राजस्थान रॉयल्स ने 2008 मे हुई आईपीएल का पहला चैम्पियनशिप जीता था। 

3.   आईपीएल शुरू होने से पहले ललित मोदी ने इस तरह के टूर्नामेंट कि शुरुआत करने का प्रस्ताव BCCI के सामने साल 1995 मे रखा था, लेकिन उस समय BCCI को यह प्रस्ताव ज्यादा ठीक नही लगा इसलिए इसे रिजेक्ट कर दिया गया। 

4.  मुंबई इंडियंस आईपीएल मे सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है, यह अब तक आईपीएल मे पाँच बार विजेता रह चुकी है। 

5.  अगर बात करे आईपीएल (IPL) मे सबसे ज्यादा बार फाइनल्स हारने की तो वह है चेन्नई सुपर किंग, यह टीम सबसे ज्यादा बार फाइनल्स खेल चुकी है। 

6.  आईपीएल मे सबसे ज्यादा जीत का पर्सेंटेज निकाला जाय तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष मे जाएगा, क्योकि चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने की संभावना 61.28% है जो कि सभी टीमों से ज्यादा है। 

7.  हालाकी देखा जाय तो चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 4 ( 2010, 2011, 2018, 2021 ) आईपीएल के मैच जीते है। 

8.  आईपीएल मे सबसे अधिक रन (The highest individual score) क्रिस गेल द्वारा बनाए गए है, उन्होने 2013 मे नाबाद 175 रन बनाए थे। 

9.  आईपीएल मे सबसे तेज शतक (The fastest century in IPL history ) बनाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम पर है, किस गेल ने 2013 मे सिर्फ 30 बॉल मे ही शतक बना दिया था।  

10.  अगर बात किया जाए आईपीएल (IPL) मे सबसे तेज अर्ध शतक (The fastest fifty) बनाने की तो के एल राहुल ने 2018 मे सिर्फ 14 बॉल मे ही 50 रन बना लिए थे , इसके पहले यह खिताब युशुफ पठान के नाम था  उन्होने 2014 मे 15 गेंदों मे 50 रन बनाए थे। 

11.    हरभजन सिंह ने आईपीएल (IPL) के इतिहास मे सबसे ज्यादा डॉटेड बॉल फेंकी है 1249 । वही हरभजन के बाद लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा डॉटेड बॉल डाली है 1155 । 

12.  अगर एक सीजन की बात की जाए तो यह खिताब डेल स्टेन के पास है इन्होने 75.5 ओवर मे 211 डॉट बॉल फेंकी है। 

13.  आईपीएल इतिहास मे अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर रॉयल चलेंजेर्स बंगलोर का रहा है उन्होने 2013 मे पुणे वॉरियर्स  के खिलाफ 263/5 रन बनाए थे। 

14.  आईपीएल के इतिहास मे अगर सबसे कम स्कोर करने कि बात कि जाए तो उसमे भी रॉयल चलेंजेर्स बंगलोर का नाम है, 2017 मे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चलेंजेर्स बंगलोर ने सिर्फ 49 रन बनाए थे। 

15.  कोई भी पहली ही गेंद मे आउट नही होना चाहता लेकिन आईपीएल इतिहास मे हरभजन और पीयूष चावला लगभग 13 बार डक बॉल मे आउट हो चुके है। 

16.  आईपीएल (IPL) के इतिहास मे सबसे महंगे खिलाड़ी (most expensive player) sam curran रहे है। वर्तमान सीजन 2023 मे पंजाब किंग्स ने उन्हे 18.50 करोड़ मे खरीदा है।  इसके पहले Chris Morris सबसे महंगे खिलाड़ी थे उन्हे राजस्थान रॉयल ने 16.25 करोड़ मे खरीदा था। 

17.  आईपीएल के इतिहास मे सबसे तेज गेंद 2012 मे डेल स्टेन ने फेकी थी जिसकी रफ्तार  156.2 किमी/घंटा (97.1 मील प्रति घंटे) थी। 

18.  ड्वेन ब्रावों ने आईपीएल के इतिहास मे सबसे ज्यादा विकेट लिए है उन्होने 161 मैचों मे 183 विकेट लिए है, वही दूसरे नंबर पर है लसिथ मलिंगा जिन्होने 122 मैचों मे 170 विकेट लिए है। 

19.  2016 मे विराट कोहली ने आईपीएल के सिंगल सीजन मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर है उन्होने 2016 मे 973 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर है जोस बटलर जिन्होने 2022 मे 863 रन बनाए थे। 

20.  आईपीएल के इतिहास मे फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले क्रिकेटर है सुरेश रैना इन्होने 205 मैचों मे 109 कैच लिए है। 

21.  महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट इतिहास मे सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरो मे से एक रहे है, अगर बात करे आईपीएल की तो उन्होने सबसे ज्यादा 170 dismissals लिए है। आईपीएल करियर में उन्होंने कुल 131 कैच और 39 स्टंपिंग की है।

22.  आईपीएल के इतिहास मे सबसे पहला शतक बनाने वाले खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम थे उन्होने 2008 के मैच मे 158 रन बनाए थे। इसके अलावा आईपीएल मे पहला शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे थे 2009 के दूसरे सीजन मे उन्होने 114 रन बनाए थे। 

23.  आईपीएल का पहला hat-trick 2008 मे लक्ष्मीपथी बालाजी के नाम है, जो की उस समय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मे खेल रहे थे। 

24.  2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए क्रिस गेल और विराट कोहली के पार्टनरशिप मे बनाई गई आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी 229 रन की है।

25.  साल 2015 मे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल को दो सालो के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, क्योकि ये दोनों टीमे betting scandal मे लिप्त पाई गई थी। 

26. पहला आईपीएल मैच 18 April 2008 को Kolkata Knight Riders और Royal Challengers Bangalore के बीच खेला गया था। 

27.  आईपीएल का पहला फाइनल 1 June 2008 को Chennai Super Kings और Rajasthan Royals के बीच खेला गया था। 

28.  कहा जाता है जिस टीम ने टॉस जीता ज़्यादातर वही विजेता होता है, आईपीएल मे सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस है जिन्होने लगभग 100 बार टॉस जीता है। 

29. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर है जिन्होंने अब तक 126 मैचों में 44 अर्धशतक लगाए है, वही दूसरे न. पर है भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन है। शिखर और वार्नर सनराइज़ हैदराबाद के टीम में एक साथ खेल चुके है। 

30.  वर्तमान सीजन IPL 2023 को टाटा ग्रुप द्वारा स्पोंसर किया गया है इसलिए कुछ लोग इसे TATA IPL भी कह रहे है। 

इन्हे भी पढे 

भारत मे आज क्रिकेट सिर्फ एक खेल नही है यह लोगो के लिए ईमोशन बन गया है। क्रिकेटर सिर्फ इंसान नही रह गए भगवान की तरह पूजे जाने लगे है। आप हमे बताइए क्या आपको भी IPL देखना अच्छा लगता है वैसे किस टीम को सपोर्ट करते है आप। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *