Movie Review – Bhola ( भोला )
Star Cast – Ajay Devgan, Tabu, Deepak Dobriyal, Sanjay Mishra, Gajraj Rao and Vineet Kumar
Directore – Ajoy Devgan
Movie Type – Action-thriler film
Rating – 3 / 5
अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च 2023 को बड़े पर्दे पर relese हो चुकी है। trailer के बाद से ही लोगो मे फिल्म के लिए काफी उत्साह था। “भोला” एक तमिल फिल्म “कैथी” का एक हिन्दी remake है, जो 2019 मे आई थी। फिल्म मे मुख्य किरदार के रूप मे कार्तिक शिवकुमार दिखे थे जिनका काम शानदार है।
Story
अगर आपने कैथी देखी होगी तो यह कहानी पूरी तरह से लगभग same है। भोला (अजय देवगन) लंबे समय के बाद जेल से रिहा हो रहा है उसे उम्र कैद की सजा मिली थी लेकिन अच्छे बर्ताव के कारन उसे छोड़ दिया गया है। भोला की एक बेटी है जो अनाथ आश्रम है वह उससे मिलना चाहता है। इंस्पेक्टर डायना जोसेफ और उसकी टीम ने भारी मात्रा मे कोकीन बरामद की है जिससे जाहिर है कुछ लोग खुस नही है। आंगे पुलिस वालो की पार्टी चल रही होती है उन्हे सजिस के तहत शराब मे बेहोशी की दवा मिलाकर पिला दी जाती है जिससे सभी पुलिस कर्मचारी बेहोस हो जाते है। इंस्पेक्टर डायना जोसेफ शराब नही पीती जिससे वे बच जाती है। इन सभी पुलिस कर्मीयों की जान बचाने के लिए उन्हे एक ट्रक मे लोड किया जाता है, लेकिन ट्रक ड्राइवर नही है इसलिए डायना की नजर जाती हैं हथकड़ी लगे हुए भोला पर। इंपेक्टर डायना भोला को मनाती है ट्रक चलाने के लिए ताकी 40 पुलिस वालो की जान बचाई जा सके। आंगे क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी चाहिए।
Directore
एक्टिंग के साथ अजय देवगन ने फिल्म मे direction का भी काम किया है। कुछ सीन बहोत अच्छे है तो कई जगह थोड़ा सुधार की जरूरत समझ आती है। हालाकी एक्शन सीन मे त्रिशूल फाइट अच्छी लगती है। लेकिन वही कई दृश्य मे खराब VFX की वजह से फाइट anrealistic लगती है और मजा कम हो जाता है।
फिल्म editing मे कुच्छ तो गड़बड़ हुई है यह आपको फिल्म देखने मे समझ आता है। यह फिल्म 3D मे भी अपलब्ध है लेकिन आप 2D मे ही देखे तो बेहतर है।
इन्हे भी पढे :- interesting fact of indian cinema क्या आप जानते है भारतीय फिल्मों से जुड़े कुछ अद्भुत तथ्य
Acting
अजय देवगन की एक्टिंग अच्छी है उनका डायलाग “आज नही आज मौत महाकाल को चढ़ा के आया हु” दमदार लगता है। तब्बू ने भी अच्छा काम किया है उनका काम ठीक है पर कुछ एक्स्ट्रा नही है। संजय मिश्रा का किरदार छोटा था लेकिन उन्होने साबित किया की कोई भी किरदार अभिनय से जीवंत हो सकता है। वे मझे हुए कलाकार हैं यह नजर आता है।
Music
बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है रवी बसरूर ने जो की काफी अच्छा है लेकिन एक बार फिर कहेंगे की फिल्म एडिटिंग मे कुछ तो गड़बड़ हुई है जिसके कारण कुछ चिजे अच्छी होते हुए भी बिगड़ गई। आप फिल्म देखेंगे तो समझ जाएँगे।
हाँ / नही
यह फिल्म भोला (Bhola) one time watching film है। अगर अजय देवगन के फैन है तो देखने जाइए क्योकि कैथी देखने के बाद आपकी expectations काफी बढ़ जाती है। जो की यह फिल्म पूरी नही कर पाती।