Budget Friendly Travel Tips in hindi

Budget Friendly Travel Tips :- नई जगहो मे जाना और घूमना हम सभी को बहोत पसंत होता है। कई बार तो इसके लिए हम सालभर का लंबा इंतेजार भी करते है ताकी पैसे इककट्ठा कर सकें और घूमने का खर्च मेंटेन कर सकें। हम सभी जानते है की कम बजट मे अच्छी जगहो को एक्सप्लोर किया जा सकता है लेकिन ये सब इतना भी आसान नही है। कई छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। ताकी बाद में अनावश्यक खर्च को लेकर पछताना ना पड़े। लिमिटेड बजट मे भी बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन को घूमा जा सकता है। इसके लिए कुछ बातें याद रखनी जरूरी है आज हम आपको कुछ ऐसे बजट फ्रेंडली ट्रवेलिंग टिप्स बताएँगे जिनहे फॉलो करके आप कम खर्चो मे बजट फ्रेंडली travel कर पाएंगे। तो चलिए जानते है इन टिप्स के बारे मे

कैसे कम खर्च में अपने ट्रिप को बना सकते हैं मजेदार ( Budget Friendly Travel Tips )

ऑफ सीजन में बनाएं प्लान 

हिल स्टेशन घूमने जाना लोगों की पहली पसंद होती है क्योंकि वहां की प्राकृतिक सौंदर्यता लोगों का मन मोह लेती है। अगर आप भी प्रकृति के बीच जाने का मन बना रहे हैं तो ऐसे समय पर मत जाइए जब टूरिस्ट प्लेस पीक सीजन में चल रहे हों। थोड़ा इंतजार करिए और ऑफ सीजन में जाने का प्लान बनाइये। ऑफ सीजन में टूरिस्ट बहोत कम होते जिसके वज़ह से ज्यादातर होटल खाली पड़े होते है और वे कम पैसों मे ही होटल्स रूम available कर देते हैं। इसके अलावा और भी कई चीजे सस्ती हो जाती है। ऑफ सीजन मे सबसे अच्छी बात यह है की भीड़ नही होती और आप खुलकर Enjoy कर सकतें है। 

टिकट की प्री बुकिंग 

टिकट की प्री बुकिंग एक अच्छा ऑप्शन है अपने होने वाले ट्रैवलिंग खर्च को कम करने का। आप जहा भी जाने का प्लान करें समय के कुछ पहले ही अच्छी प्लानिंग के साथ टिकट की प्री बुकिंग कर लें। लगभग ट्रिप के दो से तीन महीने पहले टिकट बुक कराने से लगने वाला किराया 15 से 25 प्रतिशत तक कम होता है इसका फायदा उठाया जा सकता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की आपको कब और कहा जाना है। 

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें 

Traveling मे ट्रांसपोर्ट पर बहोत खर्च होता है खासकर जब लोगो को पता हो कि आप एक ट्रैवलर हो तब वे अधिक चार्ज करते है। इससे बचने के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस का उपयोग कर सकते है जो टैक्सी या कैब से सस्ते होते है। टुरिस्ट प्लेस मे अक्सर टुरिस्ट गाइड बसो की व्यवस्था होती है जो आपको सभी डेस्टिनेशन एक्सप्लोर करा देतीं है और इनका किराया भी कम होता है इसके अलावा आप बाइक किराए पर ले सकते है और जगहो को खुल के एक्सप्लोर कर सकते हैं। आजकल ज्यादातर युवा किराए पर बाइक लेकर घूमना पसंद करते है। यह टैक्सी के मुक़ाबले सस्ता ही होता है। ( लेकिन आज कल कुछ लोग फ्रॉड का शिकार हो रहे है इसलिए सावधान रहे बाइक लेने से पहले अच्छे सब कुछ चेक कर लें। 

स्थानीय खाने को Explore करें 

होटल्स और वाहन खर्च के आलावा तीसरी सबसे बड़ी समस्या होती है खाने को लेकर क्योकि बाहर हमे पता नही होता कि क्या खाना है और क्या नही। किसी भी रेस्टोरेन्ट मे गए, खाना ऑर्डर किया और खा लिया। लेकिन अगर आप वहाँ के स्थानीय भोजन ( local food ) को सर्च करे तो देखेंगे कि वे बहोत ही सस्ते होते है। स्थानीय भोजन आपको एक अलग एक्सपीरियंस देगा जो आपके लिए वह सफर यादगार बना देगा। इसके अलावा आप अपने साथ कुछ स्नैक्स भी रख सकते है ताकी छोटी-छोटी लगने वाली भूख को कम किया जा सके। ऐसे आप खाने मे होने वाले खर्च को थोड़ा कम करके पैसे बचा सकते है। 

लगेज को कम करें 

अगर family के साथ travel कर रहे है तो सामान ज्यादा हो जाता है जिसे आमतौर पर हम नजर अंदाज कर देते है। यही हमारी बड़ी गलती होती है क्योकि यह एक्सट्रा लगेज हमे महंगा साबित होता है। खासकर हवाई यात्राओ के दौरान ज्यादा सामान होने पर एयरलाइन कंपनीयां अधिक चार्ज करती है। इसके अलावा टुरिस्ट बसे भी अब ज्यादा लगेज पर एक्सट्रा चार्ज करने लगती है। इसलिए समय रहते इसपर ध्यान दे और सिर्फ जरूरत के हिसाब से ही सामान पैक करें व अनावश्यक चीजों को ना रखे। आपकी ट्रिप Budget Friendly हो जाएगी। 

बेफिजूल खर्च ना करें 

अक्सर यात्राओ के दौरान हमारे कई ऐसे खर्च होते है जिसकी असल मे हमे जरूरत ही नही होती। लेकिन फिर भी उन पर बेफिजूल खर्च करते है। हम जब किसी नई जगह वहाँ के कल्चर को explore कर रहे होते है तो वहाँ की कुछ चीजे जैसे छोटे-मोटे जूलरीस, हैंड क्राफ्ट मटेरियल को लेने मे मन करता है और हम जरूरत से ज्यादा उन पर खर्च कर देते है। कई बार तो उनकी बिल्ड क्वालिटी भी कमजोर होती है जो टूरिस्टो के लिए बनाई जाती है। इसलिए सावधान रहे व ऐसी खरीददारी ज्यादा ना करें। 

इन्हे भी पढे – 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *