Budget Freindly Tour : अपने पसंदीदा जगह घूमने की इच्छा रखते है लेकिन बजट नही बना पा रहे है। किसी भी यात्रा को शुरू करने से पहले जो समस्या हम सभी को आती है वो है बजट। कैसे तय करें कि क्या खर्चा आयेगा, कब व कहा कितने पैसे खर्च करने होंगे। वैसे तो दुनिया घूमने के लिए बजट की कोई जरूरत नही होती, लेकिन आप अपने बनाए हुए बजट के अनुसार अपनी यात्रा को निर्धारित कर सकते है ताकी परेशानियों को कम किया जा सके। नीचे दिए गए कुछ टिप्स आपको बजट के साथ दुनिया घूमने में मदद कर सकते हैं:
अपनी यात्रा के लिए एक बजट बनाएं (Create a budget)



आप जहा कही भी जा रहे है या जाने का प्लान बना रहे है। अपनी यात्रा के अनुसार सब हिसाब लगा लें जैसे कि होटल खर्च, खाने-पीने का खर्च, वहाँ घूमने का खर्च आदि। इससे यह होगा कि आप अपनी यात्रा के अनुसार अपने आने वाली लागत का अनुमान लगा सकेंगे। पहले से ही बजट बना लेने से यात्रा के दौरान अपने होने वाले खर्चो को नियंत्रित कर सकेंगे। और बेफिजूल खर्चो को भी रोक सकेंगे।
सस्ते फ्लाइट और होटल खोजें (Find Cheap Flights & Hotels)



अपनी ट्रैवलिंग की लागत को कम करने के लिए सस्ते फ्लाइट और सस्ते होटल खोजे। यह बहोत ही जरूरी है, इंटरनेट पर ज़्यादातर वेबसाइट डिस्काउंट देती है ताकी ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स अपनी तरफ खीच सकें। आप इन्हे खोजिए कंपेयर करे और जो आपको सबसे अच्छा, सस्ता और सेफ लगे उसे बुक कर लीजिए। क्योकि कई लोगो ने माना है की उन्हे जरूरत से ज्यादा महंगा होटल लेना पड़ा। इसलिए समय से पहले ही सस्ते मे बुकिंग कर लें।
हॉस्टल या धरमशाला मे रुकें (Stay in hostels or dharamshala)



आजकल होस्टल्स ट्रैवलर के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है क्योकि ये होटल्स से सस्ते होते है आपको एक बेड के 300 से 600 तक ही देने पड़ते है। अगर आप फॅमिली के साथ यात्रा नही कर रहे है सोलो ट्रैवलर है या दोस्त के साथ सफर कर रहे है तो यह अच्छा आप्शन है। इसके अलावा धरमशाला और सरकारी रेस्ट हाउस भी सस्ते मे उपलब्ध होते है हालाकी इनमे सुविधाए ना के बराबर होती है। लेकिन इससे आप पैसे बचा सकते है।
सस्ते स्थानो का चयन करें (Choose affordable destinations)
हर खास जगह की अपनी एक कीमत है, सबसे पहले अपने पसंदीदा जगहो की एक लंबी लिस्ट बना लें फिर देखे कहा जाना बेहतर है। आप देखेंगे कि कुछ डेस्टिनशन दूसरों की तुलना मे ज्यादा महंगे है। अच्छे से रिसर्च करें और ऐसे जगहो का चुनाव करें जो आपके बजट मे फिट बैठता हो और काफी किफ़ायती हो।
बजट के अनुकूल घूमे (Use budget-friendly tour)



जब भी आप बाहर जाते है कई लोग आपको टैक्सी सर्विस देने की कोशिस करेंगे, जिसमे कुछ फिक्स पैसे देकर आपको टुरिस्ट डेस्टिनेशन घुमाने के लिए कहा जाएगा। यह अच्छा तो है लेकिन आपके पास समय नही होगा खुलकर घूमने के लिए क्योकि इस प्रकार के टैक्सी सर्विस आपको 20 मिनट या 30 मिनट का ही समय देते है और आप खुलकर एक्सप्लोर नही कर पाते इससे बेहतर है स्थानीय बस पकड़े और पहुच जाए अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन पर। यह आपके लिए काफी सस्ता साबित होता है।
स्थानीय खाने का आनंद लें (enjoy local food)



होटल्स और रेस्टोरेन्ट मे खाने से बढ़िया है आप स्थानिय व्यंजनो का स्वाद चखे। लोकल खाना काफी सस्ता होता है अगर आप तुलना करे किसी होटल से। स्थानीय खाना आपको वहाँ के कल्चर से रूबरू कराता है और आपको एक नई चीज अनुभव करने का मौका देता है।
इसके अलावा अगर आप किसी धार्मिक स्थल पर घूमने जा रहे है तो वहाँ मुफ्त का खाना भी खा सकते है। कई धर्म स्थल लोगो के लिए फ्री या बहोत ही कम मे खाना उपलब्ध कराता है। यह खाना शाकाहारी और बहोत ही स्वादिस्ट होता है। आप अपने खाने के पैसे बचाकर भरपूर घूमने का आनंद ले सकते है।
ऑफ-पीक सीजन के दौरान यात्रा करें (Travel during off-peak season)
किसी भी डेस्टिनशन के पीक सीजन मे वहाँ के होटल और एक्टिविटी जैसी चीजों का प्राइज आसमान छूने लग जाते है। आप देखेंगे की पीक सीजन और ऑफ सीजन मे बहोत बड़ा अंतर होता है, जो होटल्स आसानी से 800 मे उपलब्ध होते है वही पीक सीजन मे 1300 से 1600 मे तक पहुच जाते है। जाहीर सी बात है भीड़भाड़ होने की वजह से डिमांड बढ़ जाती है, जिससे चीजे महंगी होती है।
Look for free activities
कई शहर टूरिस्टों के लिए संग्रहालयों, कला दीर्घाओं या पार्कों जैसी मुफ्त गतिविधियों की पेशकश करते हैं, आप इन जगहो पर भी घूम सकते है।
मोल-भाव करना सीखे (learn to bargain)
Budget Freindly Tour के लिए जरूरी है कि आपको मोल भाव करना आना चाहिए इससे बहोत मदद मिलती है। जब भी आप बाहर घूमते है तो हर जगह आपको ज्यादा पैसे बताकर लूटने की कोशिस की जाती है क्योकि एक आप टुरिस्ट है, इसलिए मोलभाव करना जरूरी है। यात्रा के दौरान हर जगह मोलभाव की जरूरत है आप किराया कम करा सकते है, होटल बिल कम करा सकते है, कोई लोकल वस्तु खरीद रहे है तो उसका भाव कम करा सकते है।
इन तरीको का पालन करके, आप एक बजट फ्रेंडली यात्रा कर सकते हैं और अपनी यात्रा के अनुभावों का लाभ उठा सकते हैं। तो ये थी कम बजट के साथ यात्रा कैसे करे (how to travel on low budget)। यह लेख आपको कैसा लगा हमे comment के जरिए जरूर बताए व अपने अनुभव दोस्तो के साथ share करे। ITS NEW THINK से जुडने के लिए आपका धन्यवाद ।
इन्हे भी पढे
- इन 7 तरीको से कर सकते है सड़क दुर्घटना को कम
- ट्रैवलिंग के दौरान नही पड़ेंगे बीमार, बस इन सेहतमंद टिप्स को फॉलो करें
- Top 10 Best Luxury Hotels in India ये है भारत के दस सबसे महंगे होटल