Interesting facts about Microsoft
Microsoft (माइक्रोसाॅफ्ट) आज की टेक्नीकल दुनिया का सबसे बड़ा नाम है, इसके operating system को दुनिया मे तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। माइक्रोसाॅफ्ट की शुरुआत बिल गेट्स (Bill Gates) ने 4 अप्रैल 1975 मे अपने दोस्त के सांथ की थी। और इसी ने बिल गेट्स को दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनाया था। तो चलिए आज हम जानते है माइक्रोसाॅफ्ट कंपनी के कुछ रोचक तथ्यो (Microsoft Company Facts) के बारे में
Microsoft Company Facts in Hindi
माइक्रोसाॅफ्ट कंपनी के बारे में रोचक तथ्य
1. MicroSoft कंपनी का नाम शुरूआत में Micro-Soft रखा गया था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया ।
2. Microsoft cofounders बिल गेट्स और पॉल एलेन ने मिलकर कंपनी का लोगो एक दिन मे डिजाइन किया था। जिसमे funky “O” को “blibbet.” कहा जाता है।
3. Microsoft ने जब अपने app Microsoft Excel को सबके सामने पेश किया तो यह बहोत ही लोकप्रिय हुआ। इसने spreadsheet champions Apple VisiCalc और Lotus 1-2-3 को हरा दिया।
4. अगर आपने 18 मार्च 1986 के दिन IPO, Microsoft स्टॉक से 21$ का शेयर खरीदा है तो इसकी कीमत आज 14,990 $ या उससे ज्यादा होगी। यह तीस साल मे 71,283% बढ़ चुकी है।
5. Microsoft के कारण बिल गेट्स 31 साल की उम्र मे ही 1987 मे सबसे कम उम्र के अरबपती बन गए थे। इसके बाद 1995 मे उन्हे 12.9 billion डॉलर की संपत्ती के साथ दुनिया का सबसे अमीर आदमी घोषित कर दिया गया।
6.कुछ विशेषज्ञों का कहना है की माइक्रोसाॅफ्ट ने बिल गेट्स के अलावा दो और अरबपती व 12,,000 करोडपतीयो को बनाया है।
7. एक समय ऐसा आया जब Apple Company दिवालिया घोषित होने वाली थी तब माइक्रोसॉफ्ट ने 1997 मे 150 million डॉलर का निवेश करके एप्पल कम्पनी को बचाया था। इसकी घोषणा खुद Steve jobs ने स्टेज पर आ के की थी।
8.बिल गेट्स ने 1986 मे 66,000 वर्गफूट का Washington के medina मे घर खरीदा था जिसकी कीमत वर्तमान मे 123 अमेरिकी डॉलर है।
9. 2000 के दशक मे बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर अपने माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों के लिए बनाए गए silly motivational वीडियो मे दिखाई देते रहे है।
10.Microsoft कंपनी के अब तक 48,000 से ज्यादा पेटेंट्स हैं।
11.Microsoft और Apple कंपनी ने पहले Macintosh computer के software लिए कुछ सालो तक एक साथ काम किया था। लेकिन जब माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज की घोषणा की तो बिल गेट्स और स्टीव जॉब्स की बीच प्रतीद्वंदिता उत्पन्न हो गई। दोनों के बीच यह प्रतीद्वंदिता बहोत लंबे समय तक बनी रही।
12. Timex और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलकर 1994 मे Datalink 150 घड़ी को डिजाइन किया। जो की सबे पहली स्मार्टवॉच थी एवं इसने 12 सालो तक एप्पल को हराए रखा था।
13. Computer start होने पर शुरू मे जो 6 सैकेंड की आवाज आती हैं उसे “Brian Emo” ने लिखा था, जो की एक प्रसिद्ध producer और musician है। इस आवाज की शुरुआत Windows 95 से की गई थी।
14. Microsoft कर्मचारियो को फ्री में ड्रिंक्स देती हैं। इसलिए इसमे काम करने वाले कर्मचारी हर साल कम्पनी के कैफेटेरिया से लगभग 23 million का मुफ्त पेय पदार्थ (drinks) पी जाते है। इन पेय पदार्थों मे सबसे ज्यादा मात्रा दूध और संतरे के रस की होती है।
15. क्या आप जानते है Microsoft कंपनी मे काम करने वाले कर्मचारियों को “Softie” कहा जाता हैं.

I am a Blogger and entertaining content writer on its new think site. we share amazing content regularly on this platform. if you like the article share it on social media with your friends and family.