surprising facts about the Netherlands
Netherlands facts :- नीदरलैंड यूरोप महादीप का एक बहोत खूबसूरत देश है। जिसे सामान्यतः हम हॉलैंड के नाम से भी जानते है। इस देश की राजधानी एम्सटर्डम है। जो हर साल लाखो सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। नीदरलैंड की खूबसूरती बढाते है यहाँ के शहर जो यूरोपीय इतिहास को दर्शाते है। यूरोप के उत्तरी पश्चिमी हिस्से में स्थित इस देश का क्षेत्रफल लगभग 41,543 स्क्वायर किलोमीटर के दायरे मे फैला हुआ है। 
आज हम नीदरलैंड के रोचक तथ्यो के बारे मे जानेंगे –  

नीदरलैंड पहले स्पेन के कब्जे मे था। लेकिन एक लंबी लड़ाई के बाद साल 1948 मे यह आजाद हो गया। 

Netherlands में वेश्यावृति ( prostitution ) को कानूनी मान्यता प्राप्त है पर शर्त यह है कि लड़कियों की उम्र 18 साल जा इस से ज्यादा और उनके ग्राहकों याना कि लड़कों की उम्र 16 यह इससे ज्यादा होनी चाहिए ।

नीदरलैंड समान समलैंगिक विवाह को वैध बनाने वाला पहला देश था।

“डच्च” नीदरलैंड की राष्ट्रिय भाषा है।

नीदरलैंड के हर शहर के मुख्य चोराहे पर एक क्रिस्मस ट्री है।

नीदरलैंड के लोग साइकिल बहोत ही ज्यादा चलाते है. यहाँ पर हर एक व्यक्ति के पास साइकिल जरुर होती है ।

नीदरलैंड में काफी मात्रा में शराब का सेवन किया जाता है. यहाँ पर एक डच वासी साल में 74 लिटर शराब पि जाता है. इसमें महिलाए भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *