इंदौर (indore) मध्यप्रदेश राज्य मे स्थित एक महानगर है, जिसे भारत का सबसे साफ शहर माना जाता है। नर्मदा नदी के किनारे स्थित यह शहर जनसंख्या की दृष्टी मे मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है। बहोत से लोग छोटे शहरो व गाँव से यहा पाने सपनों को पूरा करने के लिए आते है इसलिए एक समय एक “मिनी बॉम्बे” भी कहा जाता था। इंदौर भारत के प्राचीन शहरो मे से एक है जो इतिहास, संस्कृति और अपने शौक के लिए जाना जाता है।
इंदौर एक विकसित शहर है जिसमें व्यापार, उद्योग, शिक्षा और पर्यटन क्षेत्र शामिल हैं। यह मध्य प्रदेश राज्य की आर्थिक राजधानी है और इसमें बड़ी और छोटी कंपनियों के कार्यालय हैं। इसके अलावा, यह एक बड़ा शिक्षा केंद्र भी है जहां कई अच्छी शिक्षा संस्थान हैं जैसे कि इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दयालबाई शिंदे विश्वविद
यहाँ पर हम इंदौर के बारे मे मजेदार तथ्यो को जानेंगे (Here are some interesting facts about Indore, a city located in the state of Madhya Pradesh in India)
Top 10 interesting facts about Indore



1 – इंदौर (indore) मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है( largest city in the state of Madhya Pradesh), जिसकी आबादी लगभग 50 लाख (2 million) से ज्यादा है।
2 – इस शहर की स्थापना 16वीं शताब्दी में होलकर वंश द्वारा की गई थी और यह कभी मध्य भारत क्षेत्र की राजधानी हुआ करता था। यहाँ पर बड़ा गणपती मे गणेश जी की 40 फीट उची प्रतिमा है और कहा जाता है कि यह दुनिया कि सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा है।
3 – इंदौर (indore) को “food capital of India” भी कहा जाता है, क्योकि यहाँ आपको नमकीन और मीठाइयों की कई किस्मे मिल जाएंगी। यहाँ तक की सुबह नास्ते मे इस्तेमाल होने वाले पोहे मे भी कई प्रकार की किस्मे आपको इंदौर की सड़कों मे देखने को मिलगे।
4 – बहोत से स्टूडेंट अपने ग्रेजुएशन और प्रतियोगी परीक्षाओ को पूरा करने के लिए इंदौर आते है। यह शहर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) इंदौर, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय और प्रबंधन अध्ययन संस्थान सहित कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थानों का घर है।
5 – भारत मे हर साल भारतीय शहरों की स्वच्छता के आकलन के लिए भारत सरकार द्वारा एक सर्वेक्षण किया जाता है, जिसमे हर बार इंदौर पहले स्थान पर आता है। आज तक इस सर्वेक्षण मे इंदौर को कोई नही हरा पाया।
6 – इंदौरी लोगो का क्रिकेट लव एक अलग ही लेवल का है, यहाँ आपको कोंक्रीट से बना हुआ विशाल बैट देखने को मिलेगा जिसमे उन भारतीय खिलाड़ियों के नाम लिखे गए है जिन्होने 1971 मे वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज जीती थी। इसके अलावा आपको वर्ल्ड कप चौराहा भी देखने को मिलता है जहां पर क्रिकेट वर्ल्ड कप की मूर्ती लगी हुई है।
7 – इंदौर (indore) मे रहने वाले ट्राफिक पुलिस ऑफिसर “रणजीत सिंह” यहाँ के मुख्य आकर्षण केंद्र माने जाते है। रणजीत सिंह का ट्राफिक को कंट्रोल करना लोगो को खूब भाता है, क्योकि उसे ये अपने अलग ही अंदाज मे करते है। रणजीत सिंह खुद को माइकल जैकसन का एक फैन बताते है इसलिए उन्होने अपने डांस को काम के साथ मिक्स कर दिया।
8 – इंदौर (indore) मे हर साल रंगपंचमी के त्योहार पर बहोत ज़ोर-शोर से होली मनाई जाती है, जिसे देखने के लिए पर्यटक विदेशो से भी आते है। इस त्योहार मे हजारो लोग शामिल होते है, होली की हलचल इतनी तगड़ी होती है कि उन इलाको के इमारतों को पूरा किसी बॉक्स की तरह ढक दिया जाता है।
9 – इंदौर (indore) अपने सांस्कृतिक विरासतों से भरा हुआ है, आपको यहाँ राजवाड़ा पैलेस, लाल बाग पैलेस और कांच मंदिर सहित कई ऐतिहासिक स्थल और स्मारक देखने को मिलेगा। इसके अलावा इंदौर अपने वार्षिक सांस्कृतिक उत्सवों के लिए भी जाना जाता है, जिसमें इंदौर साहित्य महोत्सव, इंदौर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और इंदौर मैराथन शामिल हैं।
10 – यह शहर कई उल्लेखनीय जानीमानी हस्तियों का घर रहा है, जिनमें क्रिकेटर मुश्ताक अली, फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उद्यमी रुचि सांघवी शामिल हैं, जो फेसबुक द्वारा काम पर रखी गई पहली महिला इंजीनियर थीं।
इन्हे भी पढे
- इंग्लैंड के बारे मे जानिए मजेदार रोचक तथ्य
- बैंकॉक जाने से पहले अच्छे से जान लें उसके बारे मे ये बातें