दाद

Ringworm itching problem solution :- दाद, खाज, खुजली मानव जीवन की ऐसी समस्याए है। जो हर इंसान को उसकी जीवन मे कभी ना कभी परेशान करती ही हैं। ये एक तरह के संक्रमण रोग है जो सीधे व्यक्ती की त्वचा पर अपना प्रभाव डालते है। आप इन समस्याओ से निजात पाने के लिए घरेलू नुस्खे अपना सकते है। जो सस्ता और बहोत ही किफ़ायती होता है। तो चलिए जानते है कौन से है ये उपाय  

 हल्दी

Treat the problem of ringworm, itching, itching with turmeric
itching problem solve with turmeric

हल्दी हर भारतीय घरो मे पाई जाती है इसके बिना भारतीय परमपरा अधूरी है। ये एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है । जो संक्रमण को रोक के रखती है और बढने नही देती। थोड़ी सी हल्दी लेकर इसमे पानी मिलाए और एक पेस्ट तैयार कर लें। आप चाहे तो हल्दी और पानी के इस पेस्ट को थोड़ा धीमी आंच मे गरम भी कर सकते है। अब इस पेस्ट को दाद या खुजली वाली जगह मे लगाए। धीरे-धीरे दाद या खुजली समाप्त हो जाएगी।  

 टमाटर और नींबू

itching problem solve with Tomato and Lemon
itching problem solve with Tomato and Lemon

टमाटर और नीबू मे विटामिन सी की मात्रा प्रचुर रूप मे भरी हुई होती है। विटामिन सी हमारे त्वचा के लिए अत्यधिक आवश्यक यौगिक तत्व है। अगर आप दाद से छुटकारा पाना चाहते है तो 

खूबसूरती बढ़ाने के अलावा दाद से छुटकारा दिलाने में भी टमाटर और नींबू का रस है बेहद कारगर, क्योंकि इसमें विटामिन सी पाया जाता है। जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है और बचाता भी है। तो टमाटर के जूस का सेवन करें। और नींबू के रस के साथ इमली के बीज को पीस कर दाद पर लगाएं…

 नारियल तेल

home remedies with coconet oil in hindi
itching problem solve with coconut oil

नारियल के तेल में माइक्रोबियल और एंटीफंगल तत्व होते है। बरसों से नारियल तेल का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी समस्याओं में ही नहीं बल्कि दाद के इलाज में भी किया जाता रहा है। तो इस्तेमाल से पहले इसे हल्का गर्म कर लें और फिर प्रभावित जगह पर लगाएं। दिन में दो से तीन बार यूज करें…

 नीम

Neem can get rid of the problem of itching
Neem can get rid of the itching problem

नीम का तेल हो या इसकी पत्तियां का पेस्ट, दोनों ही दाद खत्म करने का सटीक इलाज हैं। आधे चम्मच नीम के पत्ते के पाउडर में एक चम्मच गर्म पानी मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और इसे दाद पर लगाएं….।

 लहसुन

Remove the problem of ringworm, itching, itching with garlic
itching problem solve with garlic

लहसुन में एंटीफंगल गुण मौजूद होता है जो फंगल इंफेक्शन दूर करने में मदद करता है। लहसुन की दो से तीन कलियों का पेस्ट बनाएं। इसमें थोड़ा शहद और ऑलिव ऑयल भी मिला लें और दाद पर लगाएं। बेहद असरदार है ये नुस्खा…

गेंदे का फूल

Marigold home remedies in hindi
Marigold home remedies

गेंदे का फूल दाद, खाज जैसी बीमारी का रामबाण इलाज होता है। गेंदे में कई तरह की एंटी फंगल और एंटी-एलर्जिक क्वालिटी होती हैं जो दाद, खाज, खुजली जैसी प्रॉब्लम्स को जड़ से दूर कर देती है। लंबे टाइम से खाज-खुजली से परेशान हैं तो ये नुस्खा बड़े काम का है।

पलाश

पलाश एक खूबसूरत फूल है। पलाश में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी फंगल और एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जिससे ये दाद में होने वाली खुजली, जलन और सूजन को कम करता है।

Also read :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *