बच्चो को जरूर सिखाए ये बातें

बचपन मे सिखाए हुए बातें या सबक हमे लंबे समय तक याद रहते है और यादों का यह पुलिंदा ही हमे अच्छा व बुरा इंसान बनाता है। इसलिए माता-पिता की जिम्मेदारी होती है की बच्चो के उनकी छोटी उम्र मे ही नकारात्मक भावो को खत्म कर देना चाहिए । ऐसे मे आवश्यक है की आप उनके वर्ताव मे ध्यान दें और विश्लेषण करें। आप बच्चो को यहाँ दिए हुए इन पाँच बातों को जरूर सिखाए ताकी उनकी गाड़ी अपने पहियो पर दौड़ सके। 

बड़ो का सम्मान करना

बड़ो का सम्मान करना सबसे महत्वपूर्ण व सर्वोत्तम गुण है। जो व्यक्ति दूसरों का सम्मान करता है लोग भी उसका सम्मान करते है। दूसरों का सम्मान करना बच्चो को सरल हृदय का बनाता है जिससे वह भविष्य मे अच्छा इंसान बनकर उभरेगा। 

चुगली ना करना 

अकसर बच्चे बड़ो को एक-दूसरे की चुगली करते हुए देखते है और वे भी अपने दोस्तो या classmates की चुगली करने लगते है।  यह अच्छा संकेत नही है बच्चो को हमेशा चुगली करने से रोकना चाहिए और उनके सामने किसी की बुराई ना  करें। 

शेयरिंग करना 

बच्चो मे खिलौनो को लेकर लड़ाइया आम बात होती है ऐसे मे उन्हे प्यार से समझाए, और कहें की अपने सामान को किसी के साथ साझा करना आपके रिस्तों को मजबूत बनाता है। महत्वपूर्ण यह भी है की बच्चो को समझाए उन्हे अपनी कौन सी चीजे साझा करनी चाहिए कौन सी नही। 

संगत का असर 

बच्चे हो या बड़े दोस्तो का महत्व हम सभी जानते है और ये दोस्त बच्चो के मानसिक विकास मे खास योगदान रखते है। इसलिए उन्हे अच्छे व बुरे दोस्तो की संगत का असर उन्हे किस मोड तक ले जा सकती है यह जरूर बताए। 

प्यार से समझाना 

गलतियाँ तो सबसे होती है इसके लिए माता-पिता की डांट आवस्यक है। लेकिन बच्चे को हर समय उसकी छोटी-छोटी गल्तियो को लेकर डाटना अच्छा नही है इसलिए बेहतर है की उसे प्यार से समझाया जाए। बार-बार डाटना बच्चो मे डर की भावना पैदा करता है जो उसके मानसिक विकास पर गहरा असर करता है।   

इन्हे भी पढे – 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *