Top 10 Longest Route Indian Trains
1. विवेक एक्सप्रेस (Dibrugarh–Kanyakumari Vivek Express)
![Top 10 Longest train services of Indian Railways भारत का सबसे लंबा रेलमार्ग कौन सा है 2 By Abhinav Phangcho Choudhury - Flickr: VIVEK EXPRESS [Dibrugarh Kanniyakumari Dibrugarh], CC BY 2.0, https://commons.wikimedia.org/w/index.php?curid=18904761](https://i0.wp.com/itsnewthink.in/wp-content/uploads/2023/02/Vivek_Express.jpg?resize=588%2C441&ssl=1)
![Top 10 Longest train services of Indian Railways भारत का सबसे लंबा रेलमार्ग कौन सा है 2 By Abhinav Phangcho Choudhury - Flickr: VIVEK EXPRESS [Dibrugarh Kanniyakumari Dibrugarh], CC BY 2.0, https://commons.wikimedia.org/w/index.php?curid=18904761](https://i0.wp.com/itsnewthink.in/wp-content/uploads/2023/02/Vivek_Express.jpg?resize=588%2C441&ssl=1)
![Top 10 Longest train services of Indian Railways भारत का सबसे लंबा रेलमार्ग कौन सा है 2 By Abhinav Phangcho Choudhury - Flickr: VIVEK EXPRESS [Dibrugarh Kanniyakumari Dibrugarh], CC BY 2.0, https://commons.wikimedia.org/w/index.php?curid=18904761](https://i0.wp.com/itsnewthink.in/wp-content/uploads/2023/02/Vivek_Express.jpg?resize=588%2C441&ssl=1)
कन्याकुमारी (तमिलनाडु ) से डिब्रूगढ़ (असम) भारत का सबसे लंबा रेलमार्ग है (longest train route in india)। इस लंबे रेलमार्ग की दूरी को तय करती है 15906 विवेक एक्सप्रेस । कन्याकुमारी से डिब्रूगढ़ की दूरी लगभग 4286 किलोमीटर है जिसे विवेक एक्सप्रेस 75 घंटे और 30 मिनट (3 दिन 3 घंटे 30 मिनट) मे तय करती है। विवेक एक्सप्रेस भारत के आठ राज्य से होकर गुजरती है व इन राज्यो के 58 स्टेशनो मे रुकती है। विवेक एक्सप्रेस को स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यात्रियों के लिए शुरू किया गया था। मार्च 2020 मे जब COVID19 महामारी की वजह से देश भर मे सभी सुविधाए रोक दी गई थी तब यह भारतीय रेल सेवाओं को रोकने वाली अंतिम ट्रेन थी।
2. अरोनई सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Thiruvananthapuram–Silchar Aronai Superfast Express)
भारत की दूसरी सबसे लंबी चलने वाली ट्रेन (second longest route train in india) है आरोनई सुपरफास्ट एक्सप्रेस। जो की तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से सिलचर के बीच 3915 किलोमीटर का लंबा सफर तय करती है। इस पूरी यात्रा को तय करने के लिए आरोनई सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 71 घंटे 45 मिनट (दो दिन 23 घंटे 45 मिनट) का समय लगता है। शुरू मे आरोनई ट्रेन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से गुवाहाटी तक चला करती थी। बाद मे 21 नवंबर 2017 को इसे बढ़ा कर सिलचर स्टेशन तक कर दिया गया। भारत के आठ राज्यो मे चलने वाली आरोनई सुपरफास्ट को 14 अप्रैल 1987 मे शुरू किया गया था।
3. हिमसागर एक्सप्रेस
श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कन्याकुमारी तक भारत का तीसरा सबसे लंबा रेल मार्ग है । इस रेलमार्ग की दूरी को तय करती है (16317) हिंसागर एक्सप्रेस। हिमसागर एक्सप्रेस को जम्मू कटरा से कन्याकुमारी तक की दूरी तय करने के लिए 3788 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इस दूरी को तय करने के लिए एक्सप्रेस को लगभग 68 घंटे 20 मिनट (दो दिन बीस घंटे बीस मिनट) का समय लगता है। भारत के 12 राज्यो से होकर जाने वाली यह हिमसागर एक्सप्रेस कुल 69 रेल्वे स्टेशनों पर रुकती है। 3 अक्टूबर 1984 को हिमसागर पहली बार पटरियों पर उतरी थी।
4. नवयुग एक्सप्रेस
जम्मू तवी से चलकर मंगलौर को जाने वाली ट्रेन (16687) नवयुग एक्सप्रेस चौथी भारत की सबसे लंबी रेल सेवा है। नवयुग एक्सप्रेस 3633 किलोमीटर की दूरी तय करके वैष्णो माता कटरा से तिरुनेलवेली जंक्शन तक पहुचती है। नवयुग एक्स्प्रेस को यह दूरी तय करने मे लगभग 65 घंटे 5 मिनट (दो दिन सत्रह घंटे) का समय लगता है। इस दौरान यह 57 रेल्वे स्टेशनों पर रुकती है।
5. हमसफर एक्सप्रेस (Agartala–SMVT Bengaluru Humsafar Express)
अगरतला – SMVT बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस भारत की पाचवी सबसे लंबी रेलमार्ग सेवा है। जो की त्रिपुरा के अगरतला से चलकर SMVT बेंगलुरु, कर्नाटक तक जाती है। ट्रेन कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और त्रिपुरा राज्यों से होकर 3559 किलोमीटर का सफर तय करती है। जिसे इस दूरी को तय करने के लिए लगभग 64 घंटे 15 मिनट ( दो दिन सोलह घंटे) का समय लगता है। 5 जनवरी 2018 को यह ट्रेन पहली बार भारतीय पटरियों पर उतरी थी।
6. न्यू तिनसुकिया (New Tinsukia–SMVT Bengaluru Weekly Express)
छ्ठे नंबर पर है न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस जो की असम के तिनसुकिया शहर को SMVT बेंगलुरु, कर्नाटक से जोड़ता है। इस ट्रेन की शुरुआत 4 जनवरी 2010 को हुई थी, न्यू तिनसुकिया असम से कर्नाटक तक 3544 किलोमीटर का सफर तय करती है। जो अपने रेलमार्ग के अंदर 38 मुख्य स्टेशनों मे रुकती है। इस लंबी रेलमार्ग को पूरा करने के लिए इस ट्रेन को लगभग 63 घंटे 15 मिनट ( दो दिन पंद्रह घंटे ) का समय लगता है।
इन्हे भी पढे :- Top 10 longest rivers in india (भारत के दस सबसे लंबी नदियाँ )
7. सिलचर-कोयंबटूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Silchar- Coimbatore Superfast Express)
भारतीय रेलवे की 7 वीं सबसे लंबी चलने वाली ट्रेन है सिलचर- कोयंबटूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस। यह असम के सिलचर जंक्शन से कर्नाटक के कोयंबटूर तक 3492 किलोमीटर का लंबा रेलमार्ग तय करती है। ट्रेन असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से होकर गुजरती है। जिसमे यह इन राज्यो के 38 मुख्य स्टेशनों मे रुकती है, सिलचर- कोयंबटूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भारतीय रेल सेवा के लिए 30 जनवरी 1984 को शुरू किया गया था ।
8. कोचुवेली – योग नगरी ऋषिकेश सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Kochuveli – Yog Nagari Rishikesh Superfast Express)
कोचुवेली – योग नगरी ऋषिकेश सुपरफास्ट एक्सप्रेस भारतीय रेलवे 8वीं longest train route service है। यह केरल राज्य के कोचुवेली से शुरू होती है और कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के योग नगरी ऋषिकेश तक जाती है। ट्रेन को 3110 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने के लिए लगभग 52 घंटे 20 मिनट ( दो दिन चार घंटे ) का समय लग जाता है। कोचुवेली – योग नगरी ऋषिकेश सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 मुख्य स्टेशनों मे रुकती है।
9. राप्तीसागर एक्सप्रेस (Raptisagar Express)
राप्तीसागर एक्सप्रेस की शुरुआत 15 फरवरी 2001 को की गई थी। जो की बिहार राज्य के बरौनी जंक्शन से शुरू होती है और 3433 किलोमीटर का सफर तय करके इरनाकुलम कोची , केरल तक पहुचती है। अपनी पूरी यात्रा तय करने के लिए राप्तीसागर एक्सप्रेस को 60 घंटे 40 मिनट ( दो दिन बारह घंटे) का समय लगता है। इस बीच यह ट्रेन रेलमार्ग के 60 स्टेशन मे जाकर रुकती है।
10. केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Kerala Sampark Kranti Express)
इस लिस्ट के दसवे नंबर पर है केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जो कि भारत की 10वीं longest train route service उपलब्ध कराती है। यह ट्रेन केरल राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में कोचुवेली रेलवे स्टेशन से चलकर पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ तक पहुचती है। इस बीच केरल संपर्क क्रांती 3096 किलोमीटर का दायरा तय करती है। यह ट्रेन 30 मार्च 2005 को भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया था।
Top 10 Longest train services of Indian Railways की यह जानकारी आपको कैसी लगी। अगर आपने इन टॉप 10 ट्रेन मे सफर किया है तो उसका अनुभव शेयर करें। इसके अलावा सुझाव दे ताकी हम आपके लिए खुद को बेहतर बना सकें।