Units and all type Measurements in hindi

मात्रक एवं ईकाई (Units and Measurements):- प्राचीन काल समय से ही हमे मात्रकों (units) की जरूरत पड़ती रही है। इनके बिना किसी भी मानव सभ्यताओं के अस्तित्व की कल्पना नही की जा सकती। भले ही उनके तरीके अलग रहे हों पर मात्रकों को परिभाषित करना, उनकी उपयोगिता उनके विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती रही है। लेकिन आज वर्तमान समय मे हमने कई मानक प्रणालियाँ विकसित कर ली है। आज हम इन्ही के बारे मे जानेंगे – 

मात्रक या एकाई क्या है ? ( What is unit in hindi)

किसी भी भौतिक राशियो को नापने के लिए एक गणना की जरूरत होती है। जिसके लिए कुछ माप निर्धारित किए गए है जिसे मात्रक या एकाई कहते है। या सीधे शब्दो मे किसी भौतिक राशी की निश्चित मात्रा ही उसकी मात्रक या एकाई है। 

भौतिक राशी : – ऐसी कोई भी भौतिक गुण जिसे मापा जा सकता है, भौतिक राशी कहलाती है। या जिन राशियों को मापना या तौलना व किसी भी तरीके से आंकलन करना संभव हो वे ही भौतिक राशियाँ कहलाती है।

हर किसी वस्तु या आकड़े को नापने के लिए उसकी मात्रक या इकाई की जरूरत होती है। तो जानते है प्रश्न और उत्तर के माध्यमों से कि इन मात्रको और इकाइयों को – 

Q.1 – शक्ति का मात्रक है (what is the units of power) – वाट

Q.2 – बल का मात्रक है (what is the unit of force ) – न्यूटन

Q.3- कार्य का मात्रक है (what is the unit of work ) – जूल ( joule (J) )

Q.4 – चालक की वैधुत प्रतिरोधकता की मात्रक है ( what is the unit of electrical resistivity of a conductor ) – ओम मीटर

Q.5 – प्रकाश वर्ष इकाई है ( light year unit) – दूरी का (of distance )

Q.6 – प्रकाश वर्ष है ( what is light year ) वह दूरी, जो प्रकाश 1 वर्ष में तय करता है। (The distance that light travels in 1 year.)

Q.7 – एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है (One parsec, a unit for measuring stellar distances, is equal to ) – 3.25 प्रकाश वर्ष (3.25 light years

Q.8 – पारसेक मात्रक है– दूरी की (Parsec is the unit of distance)

Q.9 – एंपियर मापने की इकाई है(what is the unit of measurement of ampere) – current

Q.10 –मेगा वाट बिजली के नापने की इकाई है जो– उत्पादित की जाती है 

Q.11 – तवरण का मात्रक है– मीटर प्रति सेकंड स्क्वायर

Q.12 – आवेश का मात्रक है– न्यूटन सेकंड

Q.13 – उष्मा का मात्रक है – कैलोरी

Q.14 – समुद्री जहाज की गति मापी जाती है– नॉट

Q.15 – नौसंचालन का मात्रक है– नॉटिकल मील

Q.16 – विभवांतर का मात्रक है– वोल्ट

Q.17 – परकाश के तरंगधैर्य का मात्रक है – Angastram

Q.18 – एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं-746

Q.19 – ऊर्जा का मात्रक है– जूल

Q.20 – दाब का मात्रक है– पास्कल

Q.21 – उच्च वेग को प्रदर्शित करता है– मैक(mach)

Q.22 – धवनि की प्रबलता की मात्रक है– डेसीबल

Q.23 – शक्ति की इकाई है– अश्वशक्ति(हॉर्स पॉवर)

Q.24 – नौसंचालन में दूरी की इकाई है– समुद्री मील

Q.25 – कयूसेक में मापा जाता है – जल का बहाव

Q.26 – ओजोन परत की ऊंचाई मापी जाती है– dabson(डॉबसन)

Q.27 – महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए यंत्र का प्रयोग करते हैं– सोनार

Q.28 – नौसंचालाको द्वारा प्रयोग में लाया जाता है– सोनार

Q.29 – धवनि की तीव्रता मापने वाले यंत्र हैं– ऑडियो मीटर

Q.30 – वायु की चाल मापने वाला यंत्र है– एनीमोमीटर

Q.31 – विधुत प्रतिरोध का मात्रक है– ओम

Q.32 – विधुत आवेश का मात्रक है -कूलाम

Q.33 – करेंट का मात्रक है– एम्पिएर

Q.34 – लम्बाई की न्यूनतम इकाई है– फर्मिमीटर

Q.35 – भूकम्प की तीव्रता मापी जाती है(The intensity of an earthquake is measured)– रिक्टर पैमाने पर (Richter scale)

Q.36 – डॉबसन इकाई का प्रयोग जाता है (Dobson unit is used) – ओजोन परत की मोटाई मापने में (measuring the thickness of the ozone layer)

Q.37 – धवनि की तीव्रता को मापने वाला यन्त्र है– ऑडियोमीटर

Q.38 – पईरोमीटर मापन में प्रयोग होता है– उच्च ताप

Q.39 – मनोमीटर के द्वारा माप की जाती है – गैसों के दाब

Q.40 – दाब मापने हेतु प्रयोग की जाती है (used to measure pressure) – बैरोमीटर (barometer)

Q.41 – अमीटर प्रयोग की जाती है ( ammeter is used ) – करंट (current)

Q.42 – हाइग्रोमीटर मापन में प्रयोग होता है ( hygrometer is used to measure ) – आर्द्रता (humidity)

Q.43 – रक्त दब मापने के यन्त्र है (blood pressure gauge) – स्फिग्मोमैनोमीटर Sphygmomanometer

Q.44 – प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए प्रयोग की जाती है (What is used to measure the intensity of light? )– लक्समीटर Luxmeter

Q.45 – सिस्मोग्राफ क्या रिकॉर्ड करता है (what does a seismograph record)– भूचाल

Q.46 – वर्षामापी का प्रयोग कहाँ किया जाता है? (Where is rain gauge used?) – वर्षामापी के लिए

Q.47 – मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू हुआ (When did the International System of Units come into force?) – 1971

Q.48 – एस आई पद्धति में लेंस की शक्ति का मात्रक है (What is the unit of power of lens in SI system? ) – डायोप्टर

Q.49 – ल्यूमेन मात्रक है (what is lumen units) – ज्योति फ्लक्स का

Q.50 – केडेला मात्रक है ( what is the candela units ) – ज्योति तीव्रता का

Q.51 – रडियोऐक्टिव धर्मिता का मात्रक है( what is the units of radioactive dharma ) – क्यूरी

 

इन्हे भी पढे – 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *